रायपुर:- शरीर को पोषण प्रदान करने से लेकर ऑक्सीजन प्राप्त करने तक के लिए ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होना बहुत ही जरूरी है। लगभग हर एक अंग को ब्लड के सप्लाई की जरूरत होती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर दिमाग में ब्लड सप्लाई बंद हो जाए तो क्या होगा? शायद आप इस बात से अंजान हों, तो आपको बता दें कि अगर दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन बंद हो जाएगा, तो आपका पूरा शरीर काम करना पूरी तरह से बंद कर सकता है। इससे स्ट्रोक की संभावना होती है। वहीं, अगर समय पर मरीज का इलाज न हुआ, तो मौत भी हो सकती है। इसलिए अगर आपके ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो गया है, तो तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह लें। आइए जानते हैं दिमाग में ब्लड सप्लाई धीमा होने पर दिखने वाले लक्षण क्या हैं?
याददाश्त क्षमता पर पड़ता है असर
दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन अगर बिगड़ जाए, तो मरीज की याददाश्त क्षमता कमजोर हो सकती है। इसकी वजह से मरीज हर छोटी से छोटी चीजों को भूलने लग जाता है। अगर आपको ऐसे संकेत दिखे, तो समझ जाएं कि आपके ब्रेन में ब्लड का सप्लाई धीमा हो चुका है।
बार-बार चक्कर आना
मस्तिष्क में ब्लड का सप्लाई कम होने पर मरीजों को काफी ज्यादा चक्कर आते हैं। साथ ही उनके शरीर का संतुलन बिगड़ने लगता है। अगर आपको अपने शरीर पर से संतुलन बिगड़ रहा है, तो फौरन अपने डॉक्टर से सलाह लें और स्थिति में सुधार करने की कोशिश करें।
होने लगती है काफी थकान
शरीर में काफी ज्यादा थकान होना भी ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन की कमी की ओर इशारा करता है। ऐसे में बिना वजह कमजोरी होना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके ब्रेन में खून का सप्लाई कम हो चुका है।
भूख की कमी
मस्तिष्क में ब्लड की कमी होने पर मरीजों को भूख कम लगने लगती है। इसका कारण शरीर का मेटाबॉलिज्म रेट कम होना हो सकता है। इसकी वजह से पाचन तंत्र पर काफी बुरा असर भी पड़ने लगता है। इस तरह के लक्षण पर तुरंत अपने डॉक्टक की मदद लें।
तेज होने लगता है सिरदर्द
ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन धीमा होने पर काफी ज्यादा सिरदर्द हो सकता है। यह शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को खराब कर सकता है। ब्लड सर्कुलेशन में खराबी की वजह से दिमाग में पोषक तत्व नहीं पहुंच पाते हैं, जिसकी वजह से काफी तेज सिरदर्द हो सकता है।