रायपुर। सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई यूनीफाइड कमांड की बैठक खत्म हो गई हैं। इस बैठक में नक्सल क्षेत्र को लेकर कई अहम चर्चाएं हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सल इलाकों में राज्य और केंद्रीय अर्दधसैनिक बलों के जवानों के संयुक्त प्रयास से नक्सली बैकफुट पर आ गए हैं। नक्सल इलाकों में पुलिस के मनोबल पर काफी अंतर आया है।
पहले नक्सली हमारे जवानों के कैंप तक पहुंचकर उन्हें नुकसान पहुंचाते थे। आज हमारे जवान नक्सलियों के कैंप में घुसकर उन्हें मार रहे हैं। ये हमारे जवान और पिछली सरकार के जवान के मनोबल में फर्क आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान शहादत भी हो रही है, लेकिन नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा है।
बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय ग्रामीणों को विश्वास में लेकर नक्सलवाद के विरूद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात राज्य और केन्द्रीय सुरक्षाबलों के जवानों के कल्याण संबंधी चर्चा की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती राज्यों विशेषतः महाराष्ट्र, तेलंगाना, आन्ध्रप्रदेश और उड़ीसा के उन मार्गों पर सुरक्षाबलों द्वारा सतत् निगरानी के निर्देश दिये गए।