नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, और राजस्थान में भारी बहुमत से जीत के बाद अब इन राज्यों में मुख्यमंत्री कौन बनेगा- इसको लेकर पिछले तीन दिनों से असमंजस बना हुआ है। इसी सिलसिले में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री के निवास पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम आवास पर इन दोनों दिग्गजों की बड़ी बैठक हो रही है जिसमें माना जा रहा है कि तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लग जाएगी।