रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे, जिस दिन छत्तीसगढ़ अभियान का दूसरा चरण समाप्त होगा। तय कार्यक्रम के मुताबिक बिलासपुर में प्रस्तावित रोड शो रद्द कर दिया गया. हाल ही में अमित शाह के दौरे का मिनट-दर-मिनट शेड्यूल जारी किया गया था. जारी शेड्यूल के अनुसार सुबह 11:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी.
साखा में प्रचार सभा में बोलने के बाद 12.40 से 13.00 बजे तक सभा स्थल के ग्रीन रूम में दोपहर का भोजन आरक्षित रखा गया है. दोपहर के भोजन के बाद श्री शाह साजी से जांजगीर चांपा के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1:55 से 2:35 बजे तक बैठक में बोलेंगे. 14:45 बजे जांजगीर चांपा से कोरबा के लिए प्रस्थान। 15:20 से 16:00 बजे तक कोरबा में बैठक में बोलेंगे. कोरबा से बिलासपुर आएंगे और 16.40 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे । बिलासपुर में श्री शाह का रोड शो रद्द कर दिया गया है।