नईदिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को कर्नाटक के बेलगावी में कैद एक व्यक्ति से जान से मारने की धमकी मिली। फोन करने वाले की पहचान जयेश कांता के रूप में हुई है। नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जेल से धमकी दी जा रही थी।
कॉल करने वाला कुख्यात गैंगस्टर और हत्या का आरोपी जयेश कांथा है, जो बेलगावी जेल में कैद है। उसने जेल के अंदर अवैध रूप से फोन का इस्तेमाल कर गडकरी के कार्यालय को धमकी दी। उन्होंने कहा, नागपुर पुलिस की एक टीम जांच के लिए बेलगावी के लिए रवाना हो गई है और प्रोडक्शन रिमांड मांगा है।
दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति द्वारा धमकी भरे फोन करने और 100 करोड़ रुपये की मांग करने के बाद शनिवार को महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई।