दिल्ली। दिल्ली में आयोजित एनुअल सेशन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए. कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में कॉमर्शियल हवाई जहाज, फाइटर जेट, हेलिकॉप्टर किसानों द्वारा तैयार किए गए ईंधन पर चलेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से व्यवहारिक होने के कारण सरकार इलेक्ट्रिक राजमार्गों को विकसित करने पर काम कर रही है। गडकरी ने इससे पहले कहा था कि दिल्ली और जयपुर के बीच भारत का पहला इलेक्ट्रिक राजमार्ग बनाना उनका सपना है। मंत्री ने यहां वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संघ के वार्षिक सम्मेलन में कहा, “इलेक्ट्रिक राजमार्ग के बारे में मेरा विचार है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मार्ग अधिकार देगा।
आज मेरी बिजली मंत्रालय से बात हुई है। मैं कोशिश कर रहा हूं कि 3.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिले, नहीं तो वाणिज्यिक बिजली दर 11 रुपये प्रति यूनिट है।”
मंत्री ने कहा कि बिजली मंत्रालय के लिए किसी सरकारी कंपनी को सस्ती दर पर बिजली देना आसान है।उन्होंने कहा, “इलेक्ट्रिक राजमार्ग आर्थिक रूप से बहुत व्यवहारिक है मैं निजी क्षेत्र के उन निवेशकों को सभी अधिकार दूंगा जो निवेश करने जा रहे हैं।