बंगरा अज्ञात वाहन से टक्कर होने से वृद्ध की हालत गंभीर हुई । मिली जानकारी अनुसार चिरकना निवासी चतुर्भुज पुत्र डरेले उम्र 65 वर्ष किसी काम से हाईवे की तरफ़ जा रहा था । तभी किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर दी । जिससे वृद्ध बुरी तरह घायल हो गया । राहगीरों ने 112 को फोन कर घटना की सूचना दी मौके पर पहुंची पीआरवी 381 ने घायल को अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा लाये और उपचार कराया ।हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर एम्बुलेंस से झांसी मेडीकल कॉलेज रिफर कर दिया । पी आर वी टीम में इंस्पेक्टर वालकृषण शुक्ला कांस्टेबल अंकित मिश्रा चालक प्रमोद कुमार रहे । पीआर वी टीम की सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं ।
बंगरा से ब्यूरो रिपोर्ट सतेंद्र कुमार झाँसी