बलौदाबाजार:- पीसीसी चीफ दीपक बैज रविवार को नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार में शामिल होने बलौदाबाजार पहुंचे. दीपक बैज ने नगर पालिका प्रत्याशी सुरेंद्र जायसवाल और पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगा. प्रचार के दौरान बीजेपी पर वार करते हुए बैज ने कहा कि जनता चुनाव में बीजेपी की सबक सिखाएगी. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में जनता इस बार बीजेपी से वादाखिलाफी का बदला चुकाएगी. बैज ने कहा कि 1 साल की सरकार में कोई भी काम जनता का नहीं हुआ है. बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश हो चुका है.
नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार ने पकड़ा जोर: पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार में पहुंचे दीपक बैज ने कहा कि जनता के सामने बीजेपी की सच जाहिर हो चुका है. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में बीजेपी को हार साफ नजर आने लगी है. बीजेपी को पता है कि उसने जमीन स्तर पर कोई भी ठोस काम नहीं किया. धान खरीदी के नाम पर किसानों को छला गया है.
कांग्रेस के पक्ष में हवा होने का दावा: दीपक बैज ने कहा कि निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है. बैज ने कहा कि हम अपने पांच सालों के कार्यकाल में हुए कामों का लेखा जोखा देने को तैयार हैं. भारतीय जनता पार्टी अपने 1 साल के कार्यकाल में किए गए कामों को जनता के सामने रखे. बैज ने कहा कि कोई काम ठोस रुप से हुआ नहीं है इसका पता बीजेपी को है. जनता भी हमारी तरह सच जान चुकी है. चुनाव में जनता इस बार बीजेपी को बढ़िया सबक सिखाएगी.
बैज का दावा,हमने किया है विकास: दीपक बैज ने दावा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जो भी विकास के काम हुए हैं वो हमारी सरकार के वक्त हुए हैं. बैज ने कहा कि जनता का विश्वास कांग्रेस पार्टी के साथ है. नगर निगम चुनाव में हम बड़ी जीत दर्ज करेंगे. कांग्रेस के उम्मीदवार नगरीय निकायों में बेहतर प्रशासन देंगे और विकास का काम करेंगे.
कांग्रेस की प्राथमकिता रही है समान विकास को सुनिश्चित करना. हम सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी हैं. समाज के हर वर्ग का विकास करते हैं – दीपक बैज, पीसीसी चीफ
नगर पालिका प्रत्याशी सुरेंद्र जायसवाल: नगर पालिका प्रत्याशी सुरेंद्र जायसवाल ने कहा कि मैं किसी को भी चुनौती नहीं मानता हूं. मैंने इस क्षेत्र में इतना काम किया है, लोगों के सुख दुख में रहा हूं. पार्षद रहते हुए विकास के काम कराए इस लिहाज से जनता का पूरा भरोसा मुझपर है. मेरी कोशिश होगी कि जीतने के बाद मैं इलाके का विकास पूरी मेहनत से करूं.
इलाके का विकास करना मेरी प्राथमिकता होगी. बिजली, पानी और सड़क इन मूलभूत सुविधाओं पर हम जीतने के बाद काम करेंगे – सुरेंद्र जायसवाल, प्रत्याशी, नगर पालिका
कांग्रेस का आरोप: दीपक बैज ने कहा कि हमने विकास के हर मोर्चे पर काम किया है. बीजेपी के पास गिनाने के लिए कोई काम नहीं है. हम नगर पालिकाओं में जीतने के बाद पारदर्शी प्रशासन देंगे. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने कहा कि जनता का साथ हमें मिल रहा है. स्थानीय लोगों की समस्याओं को हम एड्रेस करेंगे.