मुंबई : उर्फी जावेद कई बार ऐसे कपड़े पहनकर आ जाती हैं कि उनके कपड़ों को डिसक्राइब करना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ. उर्फी हाल ही में मुंबई के बांद्रा में एक रेस्टोरेंट के बाहर दिखीं. एक्ट्रेस जैसे ही कैमरे के सामने आईं तो उनके लुक को देखकर फैंस का सिर ही चकरा गया. दरअसल उर्फी के नए ड्रेस को देख एक इंस्टा बॉलीवुड के पत्रकार ने उनसे पूछ की की अपने नए आउट फिटी के बारे में बताएँगे इसमें उर्फी ने जवाब दिया की, मै लगातर आ रही धमकियों से डरी हुई जिसके कारण मैंने ये ड्रेस पहना हुआ है, जिसको बाद लोग तरह -तरह के कमेंट करने लगे, कुछ ने उर्फी को एलियन कहा तो कुछ ने कहा की हम तुम्हारी रक्षा करेंगे,
आइसक्रीम की कोन स्टाइल पहनी ब्रा-
इन शो में आ चुकी हैं नजरउर्फी ने 2016 में ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ में काम किया था। उन्होंने ‘चंद्र नंदिनी’ में छाया और ‘मेरी दुर्गा’ में आरती की भूमिका निभाई थी। वह ‘सात फेरों की हेरा फेरी’, ‘बेपनाह’, ‘जीजी मां’, ‘डायन’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी भाग लिया था। उर्फी जावेद को आखिरी बार रियलिटी टीवी शो ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 14’ में देखा गया था।