नई दिल्ली:- अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और द्वितीय महिला उषा वेंस अपने उनके बच्चों के साथ नई दिल्ली में 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय चर्चा होने की उम्मीद है.
इन दोनों नेताओं की चर्चा भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक, व्यापार और रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर केंद्रित हो सकती है. दोनों नेताओं की आधिकारिक बैठकों के बाद, उप राष्ट्रपति वेंस परिवार सहित जयपुर और आगरा का दौरा करेगा.
पालम एयरपोर्ट पर लैंड वेंस का विमान
अमेरिका के उपराष्ट्रपति 4 दिवसीय दौरे के लिए दिल्ली में हैं. इससे पहले वेंस का प्लेन दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जेडी वेंस और उनके परिवार का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया.
सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज एम्पोरियम गए वेंस
पीएम मोदी से मिलने से पहले वेंस, अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा और अपने तीन बच्चों के साथ, सोमवार को नई दिल्ली के जनपथ स्थित सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज एम्पोरियम गए, जहां उन्होंने पारंपरिक भारतीय हस्तशिल्प खरीदे.वहीं, वेंस ने स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का भी दौरा किया.