जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में तीसरे और चौथे चरण के मतदान की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं, ठीक उसी तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को मिलाकर योगी आदित्यनाथ 18 घंटे के भीतर 22 विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी दौरे कर रहे हैं। भाजपा के रणनीतिकारों के मुताबिक 18 घंटों में 22 विधानसभा से ज्यादा क्षेत्र का दौरा करने वाला यह ‘हेलीकॉप्टर प्लान’ पार्टी को न सिर्फ मजबूत करेगा बल्कि एक बार फिर से इन इलाकों में भगवा झंडा लहराएगा।
11 बजे से शुरू होंगी जनसभाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपनी चुनावी जनसभाएं 11 बजे से शुरू कीं। तीसरे चरण के लिए होने वाले मतदान में योगी आदित्यनाथ बबीना, गरौठा, माधवगढ़, उरई, कालपी, सिकंदरा और देर शाम को लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा में जनता से मुखातिब होंगे। 11 बजे से लेकर शाम को पांच बजे तक गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने झांसी, जालौन, कानपुर और लखनऊ समेत चार जिलों की सात विधानसभा से ज्यादा क्षेत्रों को कवर किया। इसी तरीके से शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ की एक बार फिर से ताबड़तोड़ जनसभाएं 11 बजे से शुरू होंगी। इसमें भी योगी आदित्यनाथ मैनपुरी, करहल, कल्याणपुर, गोविंद नगर, किदवई नगर, कानपुर छावनी, उन्नाव, भगवंत नगर समेत लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं करेंगे। जबकि शनिवार को चौथे चरण के लिए योगी आदित्यनाथ पूरनपुर, बीसलपुर, सेउता, महमूदाबाद और मिश्रिख समेत लखनऊ पश्चिम में जनसभाओं में हिस्सा लेंगे।
भाजपा के मुताबिक योगी आदित्यनाथ चुनाव के दौरान तो प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में पहुंच ही रहे हैं, लेकिन इससे पहले भी उत्तर प्रदेश का ऐसा कोई जिला और विधानसभा नहीं रही, जिसमें योगी आदित्यनाथ न पहुंचे हो। रणनीतिकारों का कहना है योगी आदित्यनाथ जितने आक्रामक तरीके से जनसभाओं में पहुंचकर लोगों से मुखातिब होते हैं, उसका पार्टी को लाभ मिलता है। यही वजह है कि बतौर मुख्यमंत्री और पार्टी के बड़े चेहरे के चलते उनके ताबड़तोड़ दौरे लग रहे हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि मतदान की तारीख नजदीक आते-आते नेताओं के यह दौरे बढ़ जाते हैं, खासतौर से मुख्यमंत्री के ऊपर निश्चित तौर पर सभी चुनावी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचने का एक दबाव भी होता है।
सबसे ज्यादा विधान सभाओं में पहुंचे योगी
राजनीतिक विशेषज्ञ एके पांडेय बताते हैं कि योगी आदित्यनाथ के जिस तरीके से लगातार ताबड़तोड़ तीसरे, चौथे और उसके बाद अगले चरणों के लिए दौरे लगे हैं वह एक सीमित समय के बावजूद भी सबसे ज्यादा विधानसभा तक पहुंचने वाले नेताओं में शुमार हो रहे हैं। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता कहते हैं कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के शायद इकलौते ऐसे नेता होंगे जो सबसे ज्यादा बार प्रदेश के अलग-अलग विधानसभाओं में पहुंचे हैं।
भाजपा के चुनावी रणनीतिकारों में शामिल एक वरिष्ठ नेता कहते हैं कि उनकी पार्टी अपने सभी नेताओं को चुनावी राज्यों में लगातार और बराबर भेजती है। वे कहते हैं कि उनकी पार्टी का चुनावी प्लान यही होता है कि हमारी पार्टी के ज्यादा से ज्यादा नेताओं को चुनावी राज्यों की जनता से सीधे तौर पर मुखातिब कराया जाए। इसमें वह प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों से लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और जिम्मेदारों को शामिल करते हैं। ताकि वह प्रदेश के हर जनपद और विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर जनता से सीधे मुखातिब हो।