![](https://www.tv36hindustan.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210924-WA0012-1024x461.jpg)
आरंग- अटल विहार कालोनी आरंग में गणेशोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया गया। वहीं गणेशोत्सव पर्व के दौरान कालोनी वासियों के द्वारा खेलकूद कुर्सी दौड़,गरबा,सुवा नृत्य क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन कर कार्यक्रम का आनंद लिया गया। अनंत चतुर्दशी के दिन हवन पूजन कार्यक्रम के पश्चात श्री गणेश भगवान के विसर्जन यात्रा कार्यक्रम में सभी कालोनी निवासियों हिस्सा लिया ।कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कार, प्रसाद एवं अनंतगांठ वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
नमनश्री वर्मा आरंग