रायपुर ! भारतीय जनता पार्टी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
सुबह 10:30 बजे आजाद चौक में गांधी जी की प्रतिमा पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल रायपुर सांसद सुनील सोनी माल्यार्पण करेंगे।
स्वच्छता अभियान के तहत पूरे प्रदेश में सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई व विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गांधी जी के विचारों के अनुरूप कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से गांधी जयंती के अवसर पर खादी के वस्त्र खरीदने की अपील की है। कल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता खादी से बनी सामग्री क्रय करेंगे।