नई दिल्ली। लेडिस हो या जेंट्स हर एक व्यक्ति पर्स जरूर रखता है लेकिन हम जाने अनजाने में पर्स के अंदर कुछ ऐसी चीज रख लेते हैं जो वास्तु दोष का कारण बनती है। कहा जाता है कि उन्हें पर्स में रखने से हमेशा पैसों की तंगी रहती है। तो आइए, जानते हैं किन चीजों को अपने पर्स में रखने से बचना चाहिए।
इन चीजों को ना रखे पर्स में-
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पर्स में पूर्वजों की तस्वीर रखना शुभ नहीं माना जाता। इससे धन संबंधित परेशानी की संभावना होती है। पर्स में कभी भी किसी प्रकार का कर्ज और ब्याज देने वाली चीज़ें नहीं रखनी चाहिए, ऐसा करने से धन की हानि होती है। इस बात का ध्यान रखें कि पर्स कहीं से कटा-फटा न हो, ऐसा होने से आर्थिक जीवन में संकट पैदा होती है। कभी पर्स में नोट को तोड़-मोड़कर नहीं रखें, ऐसा करना वास्तु के हिसाब से ठीक नहीं होता है। पर्स में पुराने बिल वा बेकार कागज़ों को कभी न रखें। ऐसा करने से नकारात्मकता घर कर जाती है। पर्स में कभी भी चाबी नहीं रखें, वास्तु के अनुसार ऐसा करने से रुपये-पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है। पर्स को कभी भी सिरहाने रखकर नहीं सोना चाहिए, इससे आर्थिक रूप से परेशानी झेलनी पड़ती है। कभी भी पर्स में भगवान की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि पर्स को हम किसी भी जगह रख देते हैं और गंदे हाथों से भी छू लेते हैं। ऐसा करने से देवी-देवताओं का अपमान होता है।
चावल का धनलक्ष्मी की वर्षा कराने वाला उपाय-
किसी भी पूर्णिमा के दिन लाल रंग का छोटा सा रेशमी कपड़ा लें, इसमें अखंडित चावलों के 21 दाने रखें। कुछ देर इसे चांद की रोशनी में रहने दें और फिर कपड़े को फोल्ड करके आप पर्स में ऐसी जगह रखें जहां कोई दूसरा देख ना सके। ऐसा करने से आपके खर्चों पर तो नियंत्रण लगना शुरु होगा ही साथ ही बचत और आए के नए साधन के योग भी बनने लगेंगे।