रायपुर/खरोरा। सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाला शातिर आरोपी मनोज वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक दिसंबर 2020 को थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत प्रार्थिया मीना डहरिया के सूने मकान से दिया गया था चोरी/नकबजनी की घटना को अंजाम। बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से करता था चोरी की वारदात। नशा एवं महंगे शौक को पूरा करने किये थे घटना कारित।
आरोपी के कब्जे से सोने का मंगलसूत्र, सोने का 09 पत्ती वाला गेहूॅ दाना लगा मंगलसूत्र, सोने का धनिया पत्ती वाला मंगलसूत्र, सोने का कान का झुमका चैन सहित, सोने के 02 नग कंगन, सोने का टाप सुई धागा वाला, सोने का चैन 01 नग, सोने का दोरला वाला मंगलसूत्र, 01 नग सोने की अंगूठी, सोने का एक पत्ती वाला मंगलसूत्र, चांदी की पायल एक जोड़ी, गणेश मूर्ति का एक लाॅकेट, चांदी का सिंदूर दानी, 01 नग चांदी का हाॅफ करधन एवं 03 नग मोबाईल एवं नगदी 1,20,000 रू. जुमला कीमती 5,20,000 रूपये किया गया बरामद ।
प्रार्थी मीना डहरिया ने थाना खरोरा मे रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ग्राम कोसरंगी की रहने वाली है। कोरासी हायर सेकण्डरी स्कूल मे प्राचार्य के पद पर पदस्थ् है। पिछले 6 माह से वह अपने बच्चो के साथ अपने मायके ग्राम चमारी मे रह रही थी, ग्राम कोसरंगी स्थित अपने घर मे ताला लगा कर बंद रखी थी तथा बीच बीच मे अपने घर आना जाना करते रहती थी। दिनांक 01.12.2020 को प्रार्थिया का लडका चंद्रकांत डहरिया ,उसके भैया के लडके जितेन्द्र भटट, बच्चो के साथ कोरासी स्कूल आई थी वह स्कूल मे रूक गई और उसका लडका एवं भतीजा ग्राम कोसरंगी चले गये। घर मे कुछ देर रूक कर घर के गेट मे ताला लगा कर वापस स्कूल उसके पास आये फिर सभी वापस उसके मायके ग्राम चमारी भाटापारा चले गये। दिनांक 11.12.2020 को वेल्डीग दुकान वाला सीता राम साहू फोन करके बताया कि उसके घर का चैनल गेट का दोनो ताला टुटा हुआ है अंदर घर के दरवाजा का ताला टुटा हुआ है घर के अंदर रखे अलमारी एवं लाकर का ताला टुटा हुआ है लाकर के अंदर रखे 5,00,100 एवं 10 रूपये के नोट करीबन 4 लाख रूपये एवं सोने का पुराना इस्तेमाली 1. लम्बा वाला मगलसूत्र 2. 9 पत्ती वाला मगलसूत्र जिसमे गेहू दाना लगा हुआ है 3. एक धनिया पत्ती वाला मंगलसूत्र 4. कान का झुमका चैन सहित 5. 2 नग कंगन 6. कान का टाप सुई धागा वाला 7. सोने का चैन 1 नग 8. पायल एक जोडी 9. एक गणेश मुर्ति का लाकेट 10. सिदूर दानी चांदी का एवं गिरवी मे रखे समान 1. दोरला वाला मगलसूत्र 2.एक सोने की अंगूठी 3. एक नग हाफ करधन चांदी का 4. एक पत्ती वाला मंगलसूत्र जो काले मोती मे धागा से गुथा हुआ कीमती करीबन 1,50,000 रूपये एवं तीन नग मोबाईल एक सोनी कम्पनी का एवं 2 नग नोकिया का मोबाईल फोन पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 15,000 रूपये कुल जुमला 5,65,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर रात्रि के समय घर का ताला को तोड कर घर के अंदर प्रवेश कर सोने ,चांदी ,जेवरात , बिल सहित चोरी कर ले गया है, जिस पर थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 420/2020 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध किया गया है।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी एवं प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी खरोरा को अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ट अधिकारियों के दिशा निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना खरोरा की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया जाकर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण किये जाने के साथ-साथ हाल ही में जेल से छूटे चोरी के आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक किये जा रहे थे इसी दौरान टीम को सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर मनोज वर्मा निवासी चेकराडीह थाना पलारी को पकड़ कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी मनोज वर्मा द्वारा उक्त चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर उनके कब्जे से सोने का मंगलसूत्र, सोने का 09 पत्ती वाला गेहूॅ दाना लगा मंगलसूत्र, सोने का धनिया पत्ती वाला मंगलसूत्र, सोने का कान का झुमका चैन सहित, सोने के 02 नग कंगन, सोने का टाप सुई धागा वाला, सोने का चैन 01 नग, सोने का दोरला वाला मंगलसूत्र, 01 नग सोने की अंगूठी, सोने का एक पत्ती वाला मंगलसूत्र, चांदी की पायल एक जोड़ी, गणेश मूर्ति का एक लाॅकेट, चांदी का सिंदूर दानी, 01 नग चांदी का हाॅफ करधन एवं 03 नग मोबाईल एवं नगदी 1,20,000 रू. जुमला कीमती 5,20,000 रूपये बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त टाटा एस (छोटा हाथी) क्रमांक सीजी 22 एच 5446 कीमती लगभग 1,50,000 रुपए को जप्त किया गया! आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।