बॉलीवुड के माचो हीरो विद्युत जामवाल अपनी आने वाली फिल्म सनक में जोरदार एक्शन करते नजर आयेंगे।
विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फ़िल्म सनक को लेकर चर्चा में हैं। सनक का निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है। फ़िल्म में विद्युत जोरदार एक्शन दृश्य करते हुए नज़र आएंगे।
विद्युत जामवाल ने कहा, “सनक में मैंने जो एक्शन दृश्य किये हैं, वैसे पिछली फ़िल्मों में नहीं किये। मेरे लिए हटकर एक्शन करना रोमांचक था। आपको सनक अवश्य देखनी चाहिए और साथ ही प्यार के लिए मेरा सनकी पक्ष भी।”
गौरतलब है कि फ़िल्म सनक में विद्युत जामवाल के साथ चंदन रॉय सान्याल, नेहा धूपिया और बंगाली स्टार रुक्मिणी मैत्रा नज़र आएंगी। सनक 15 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।