बॉलीवुड के माचो हीरो विद्युत जामवाल पैनोरामा स्टूडियोज बैनर तले तीसरी बार काम करेंगे।
खुदा हाफ़िज़ और बहुप्रतीक्षित फिल्म खुदा हाफीज चैप्टर II अग्नि परीक्षा के बाद पैनोरामा स्टूडियोज और विद्युत जामवाल तीसरी बार एक साथ आने के लिए तैयार हैं।
विद्युत जामवाल ने कहा, “एक जैसी विचारधारा रखने वाले लोगों के साथ काम करने में मज़ा आता है। दर्शक आश्चर्यचकित होने के लिए तैयार रहें।”
पैनोरामा स्टूडियोज के संस्थापक और एमडी, कुमार मंगत पाठक ने कहा, “विद्युत जामवाल के साथ पिछली दो फिल्मों का अनुभव बहुत ही धमाकेदार रहा है। एक (खुदा हाफिज) जिसे ओटीटी पर अभूतपूर्व व्यूज़ मिले और दूसरी (खुदा हाफिज चैप्टर II अग्नि परीक्षा) जिसकी रिलीज से पहले ही लोगों में काफी उत्सुकता है। तीसरी बार एक्शन स्टार विद्युत जामवाल के साथ एक खास फिल्म के लिए जुड़कर बेहद खुशी हो रही है। यह एक ऐसी कहानी है जो लोगों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाएगी।”
पैनोरामा स्टूडियोज के बैनर तले तीसरी बार काम करेंगे विद्युत जामवाल
Previous Articleडाबर का डायपर बाजार में प्रवेश
Next Article राजकुमार राव के साथ भीड़ में काम करेंगी भूमि पेडनेकर