बलौदाबाजार, 10 जनवरी। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले मे कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाए जाने के बावजूद जिले मे इसका खुला उलंघन देखा जा रहा है ऐसा ही मामला सामने आया है ग्राम डमरू से लगे ताराशिव गांव मे प्रार्थना सभा लगाकर माईक और डीजे बजाकर झाड़ फूक, जादू टोना करके भूत प्रेत भगाने और असाध्य रोगों को ठीक करने का झांसा देकर भोले-भाले ग्रामीणों का पास्टर पादरियों द्वारा किया जा रहा है साथ ही ईसाई धर्म का प्रचार कर धर्मांतरण का प्रयास। जिसका गांव के लोगों ने आज विरोध किया और तत्काल विश्व हिंदू परिषद जिलाअध्यक्ष अभिषेक तिवारी को सूचना दी गई जिसपर उन्होंने तत्काल ग्राम डमरू विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओं अमित, पितांबर एवं अन्य को फोन कर ग्राम ताराशिव जाने और मामले की जानकारी लेकर खबर करने को कहा कार्यकर्ताओं द्वारा वहां पहुंचने पर पाया गया की बाहर से आए हुए कुछ लोगों के द्वारा गांव के सीधे सादे लोगों को यह कहा जा रहा था की हमारा ईशु की पूजा करने से असाध्य रोग ठीक हो गया जिसपर वहां पहुंचे कार्यकर्ताओं ने तुरंत फोटो विडियो बना लिया एवं इसकी सुचना अभिषेक तिवारी को दी। इस पूरे घटनाक्रम की जिलाअध्यक्ष ने एस पी दीपक झा जिला बलौदाबाजार- भाटापारा से संपर्क कर जानकारी दी मामले की गंभीरता को देखते हुए एस पी साहब ने तुरंत पुलिस बल ग्राम ताराशिव रवाना कर दिया मौके पर पहुंच कर पुलिस ने बाहर से आए हुए लोगों को एवं घर के मालिक लक्ष्मिन केंवट पति स्व. लखन को धारा 144लगे होने के बावजूद घर मे भीड़ एकत्रित कर इस तरह के कार्य करने के लिए मना किया गया एवं दुबारा ऐसा करने पर सख्त कार्यवाही करने की बात भी कही गई। मौके पर भाजपा जिला महामंत्री प्रशांत यादव भी मामले की भनक लगते ही कुछ लोगों के साथ पहुंच गए थे और धर्मांतरण करने कराने वालों पर कार्यवाही की बात कही।
america Assam Bhupsh Baghel Bilashpur Chhattisgarh Chhattisgarh police CM Bhupesh Baghel community Covid Covid 19 Vaccination COVID19 COVID19 VACCINE Covidrecovery Health Health Coin Health Ministry Healthcarefacilities Help Humanity india Jagdalpur lockdown Lockdowninchhattisgarh PM Narendra modi Police police warned of strict action Raigarh Violation of section 144