मुंबई: केदारा कैपिटल एंड पार्टनर्स ग्रुप के स्वामित्व वाली सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट दिसंबर में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लॉन्च करने की योजना बना रही है. कंपनी आईपीओ के माध्यम से 8,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है. इस बात की जानकारी मनीकंट्रोल के रिपोर्ट से मिली.रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में भारत का सबसे बड़ा निजी इक्विटी समर्थित आईपीओ और साल की चौथी सबसे बड़ी शेयर बिक्री नवंबर के अंत में लाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन कंपनी ने इसे अगले महीने के मध्य में ट्रांसफर कर दिया. शेयर बाजारों में हाल में हुए सुधारों ने समयसीमा को थोड़ा आगे बढ़ा दिया है, लेकिन भारत की लॉन्ग टर्म कंजप्शन बढ़ोतरी की कहानी को देखते हुए निवेशकों में इस डील के प्रति गहरी रुचि है
.विशाल मेगा मार्ट निवेशकों की रुचि बढ़ाने के लिए लंदन और सिंगापुर जैसे स्थानों पर रोड शो के जरिए विदेशी संस्थागत निवेशकों से संपर्क कर रहा है.आईपीओ के बारे मेंड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, समयत सर्विसेज के पास विशाल मेगा मार्ट में 96.55 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि सीईओ गुनेंदर कपूर के पास 2.45 फीसदी हिस्सेदारी है. निवेश बैंक कोटक महिंद्रा कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेफरीज, जेपी मॉर्गन और मॉर्गन स्टेनली कंपनी को आईपीओ पर सलाह दे रहे हैं.