रायपुर
शनिवार को हुई बेमेतरा में दो समुदाय की बीच खुनी झड़प पर विश्व हिंदू परिषद ने कड़ी निंदा की है. परिषद् ने सोमवार को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यस्था और विशेष समुदाय का विरोध करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने प्रेस वार्ता ली . बंद के दौरान सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चक्का जैम करने का एलान भी किया है.
ये थी विवाद की वजह
दरअसल यह विवाद घर की मर्जी के खिलाफ शादी करने को लेकर हुआ था। बिरनपुर में कुछ महीने पहले एक समुदाय की दो-तीन लड़कियों ने दूसरे समुदाय के लड़कों से घर की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी। तब भी इन दोनों समुदायों में विवाद था। शनिवार को भी विवाद हुआ लेकिन विवाद ने उग्र आंदोलन का रुप ले लिया। जिसके बाद लाठी-डंडे निकल गए और जमकर मारपीट हुई।
लोगों के कई गाड़ियों में आग लगा दिया। घटना के बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा लेकिन विवाद नहीं रुका बल्कि कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। मामले को गंभीरता पूर्वक देखते हुए कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।