यूपी:- आईआरसीटीसी देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए एक स्पेशल धार्मिक टूर पैकेज लेकर आता रहता है. हम आपको आज ‘अयोध्या धाम यात्रा’ टूर के डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
यह पूरा टूर भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए किया जाएगा. यह पैकेज 8 दिन और 7 रात का है. इसमें आपको पठानकोट से हरिद्वार, ऋषिकेश, वाराणसी, अयोध्या धाम और प्रयागराज की सैर करने का मौका मिलेगा.
इस भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए आपको पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, चड़ीगढ, अंबाला कैट, कुरुक्षेत्र, करनाल और पानीपत, पानीपत और दिल्ली से ट्रेन में बोर्डिंग और डीबोर्डिंग की सुविधा मिलेगी.
इस पूरे पैकेज को Comfort और Standard में बांटा गया है. इस पैकेज में आपको 16,670 रुपये से लेकर 22,240 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.
इस पैकेज में हरिद्वार, ऋषिकेश, वाराणसी, अयोध्या धाम और प्रयागराज की प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में दर्शन करने का मौका मिल रहा है. पैकेज का लुत्फ आप 5 जुलाई, 2024 से उठा सकते हैं.
पैकेज में आपको ट्रेन के साथ सभी जगहों पर शुद्ध शाकाहारी भोजन की सुविधा मिल रही है. पैकेज में सभी को ठहरने के लिए एसी और नॉन एसी रूम्स की सुविधा मिलेगी. यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस और ट्रेन में सिक्योरिटी भी मिल रही है.