मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिन इसका ट्रेलर जारी हुआ, जो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। वहीं, लोग इसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।
:दरअसल, ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ विषय का जिक्र करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट किया, ‘भारतीय न्यायपालिका कश्मीरी हिंदू नरसंहार पर अंधी और मूक बनी रही। यह विफल रहा, और अभी भी हमारे संविधान में किए गए वादे के अनुसार कश्मीरी हिंदुओं के जीवन के अधिकार की रक्षा करने में विफल है।’ इस पोस्ट का जवाब देते हुए एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया, ‘समय बर्बाद मत करो, जाओ और एक फिल्म मणिपुर फाइल्स बनाओ अगर तुम असली मर्द हो तो।’
विवेक अग्निहोत्री ने भी यूजर के कमेंट को नजरअंदाज नहीं किया और प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘मुझ पर इतना विश्वास करने के लिए धन्यवाद, लेकिन सारी फिल्में मुझसे ही बनवाओगे क्या? तुम्हारी ‘टीम इंडिया’ में कोई और मर्द फिल्ममेकर नहीं है क्या? विवेक का यह पोस्ट लाइमलाइट में बना हुआ है, और सोशल मीडिया यूजर्स इस पर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं।कब और कैसे शुरू हुई मणिपुर हिंसा?
पिछले दो महीनों में मणिपुर में जातीय हिंसा शुरू हुई। यह सब तीन मई को राज्य के चुराचांदपुर शहर में शुरू हुआ, जब कुकी समूहों ने राज्य के मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के प्रस्ताव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया। इसके कारण समूहों के बीच झड़प हुई, जिसमें 150 से ज्यादा लोगों की जान चली गई, और 50 हजार से अधिक लोग घायल हो गए। :
हाल ही में राज्य से दो महीने पुराना वीडियो वायरल हुआ, जो हिंसा के दौरान कैद किया गया था। वीडियो में दिखा कि दो आदिवासी महिलाओं को पुरुषों के एक समूह ने नग्न अवस्था में घुमाया, और छेड़छाड़ भी की। इस क्लिप के ऑनलाइन वायरल होने के बाद बड़े पैमाने पर सार्वजनिक आक्रोश फैल गया है।