भोपाल:- देशभर के 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में आज लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए मतदान होगा। पांचवे चरण में कुल 49 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में दो ‘हाई प्रोफाइल’ सीट रायबरेली और अमेठी में भी मतदान होगा, जहां से क्रमश: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं। इनके अलावा इस चरण में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की चुनावी किस्मत का भी फैसला होगा। इस दौर में 4.26 करोड़ महिलाओं और 5,409 ‘थर्ड जेंडर’ के मतदाताओं सहित 8.95 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं और 94,732 मतदान केंद्रों पर 9.47 लाख मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं।
इन राज्यों में होगा मतदान
सोमवार को महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान होगा। पांचवें चरण में जिन सीट पर मतदान होगा उनमें से 40 से अधिक सीट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन राजग के पास थी।
चुनाव आयोग ने रविवार को बताया कि मुंबई, ठाणे और लखनऊ के मतदाताओं ने अतीत में मतदान के प्रति उदासीनता दिखाई है। लिहाजा वहां के शहरवासियों से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। पिछले चार चरणों में अब तक कुल 66.95 प्रतिशत मतदान हुआ है।
चुनावी मैदान में है कई बड़े दिग्गज
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं जिनमें राजनाथ सिंह लखनऊ, उत्तर प्रदेश, पीयूष गोयल मुंबई उत्तर, महाराष्ट्र, साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर, उप्र और शांतनु ठाकुर बनगांव, पश्चिम बंगाल, लोजपा रामविलास के नेता चिराग पासवान हाजीपुर, बिहार, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे कल्याण, महाराष्ट्र और भाजपा के राजीव प्रताप रूडी तथा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य दोनों सारण, बिहार शामिल हैं।