नई दिल्ली
दिल्ली नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए आज मतदान होगा। दिल्ली निगम सचिवालय सिविक सेंटर में बुधवार सुबह 11 बजे से मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शैली ओबरॉय और भाजपा प्रत्याशी शिखा राय मैदान में हैं। आज के चुनाव में कुल 274 वोट पड़ने हैं। पीठासीन अधिकारी मुकेश गोयल ने की शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने की अपील की है।
बता दें कि मेयर चुनाव में पिछली बार आम आदमी पार्टी ने जीत का परचम लहराया था। आप की प्रत्याशी ओबरॉय मेयर और डिप्टी मेयर मोहम्मद इकबाल चुने गए थे। इस बार भी दोनों चुनावी मैदान में हैं।