अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी-जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत के तंज से शायद ही कोई बॉलीवुड स्टार बचा होगा। आए दिन कंगना उन पर आरोप लगाती हैं। कई बार कंगना के इन आरोपों में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी आ चुका है। हालांकि, दीपिका भी किसी ने कम नहीं है वह भी जवाब देने में आगे रहती हैं। एक तरह से कहा जाए तो दीपिका के ‘वन लाइन’ कमेंट ज्यादा फेमस है। वह एक लाइन में ही ऐसा जवाब दे देती हैं, जो किसी को भी चुभ सकते हैं और इसका शिकार कंगना रनौत भी हो चुकी हैं।
जब दीपिका-कंगना ने एक साथ दिया था इंटरव्यू
दरअसल, यह तब की बात है जब कंगना और दीपिका एक टीवी इंटरव्यू में पहुंची थीं। कंगना ने कहा था कि भारत में सेंस ऑफ ह्यूमर को महत्व नहीं दिया जाता। यहां तक कि उनके जोक्स पर लोग रिएक्ट तक नहीं करते, जिस पर दीपिका ने उन्हें काफी तगड़ा जवाब दिया था, जिसके बाद कंगना का मुंह उतर गया था। हालांकि, उन्होंने इस बात इग्नोर कर दिया था।