नई दिल्ली:– लोगों के लिए ये खबर राहत भरी है। उन्हें पानी के लिए घंटों लाइन में लगना नहीं पड़ेगा है। अब दिल्ली वासी टोल फ्री नंबर 1916 पर कॉल करके घर बैठे पानी मंगा सकते हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में आम लोगों को गंभीर जल संकट से जूझना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि पानी की कमी के कारण दिल्ली वासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में बहुत लोगों के लिए पानी भरना ही दिन भर का काम रह गया है।
पानी की किल्लत को लेकर जगह-जगह दिल्ली में प्रदर्शन भी हो रहे हैं। साथ ही पानी के टैंकरों के सामने भारी भीड़ लग रही है। ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने टैंकर भेजने की सुविधा को आसान बना दिया है। दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है।
दिल्ली जल बोर्ड भेजेगा पानी का टैंकर
दिल्ली वासी अपने इलाके में पानी का टैंकर बुलाने के लिए जल बोर्ड की ओर से जारी नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके बाद बोर्ड की तरफ से आपके घर पर ही पानी का टैंकर भेजा जाएगा। दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी गई है।पोस्ट में लिखा गया कि, “डीजेबी की सेवाओं का इस्तेमाल करें !! डीजेबी के टोल फ्री नंबर 1916 पर फोन मिलाएं, जरुरत पढ़ने पर पानी का टैंकर बुलाएं। अपनी समस्या को डीजेबी की वेबसाइट में डीजेबी हेल्पलाइन सिटीजन-लॉगइन पर भी दर्ज करा सकते है।”
दिल्लीवासी गर्मी और जल संकट की दोहरी मार झेल रहे हैं। जल संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश सरकार को राष्ट्रीय राजधानी के लिए 137 क्यूसेक ज्यादा पानी छोड़ने का निर्देश दिया है। साथ ही हरियाणा को इसके प्रवाह को सुविधाजनक बनाने के लिए कहा है।
दिल्ली में पूरी नहीं हो रही पानी की जरूरत
आपको बता दें कि दिल्ली में जल सकंट की वजह मुनक नहर और वजीराबाद पॉन्ड दोनों ही स्रोतों में पानी की कमी बतायी जा रही है। नहर में पानी कम होने से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट मे पेयजल का प्रोडक्शन कम हो रहा है। एक बार अनुमान के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली को हर रोज 1300 मिलियन गैलन पानी की जरूरत होती है।