GYM में साड़ी पहन कर एक महिला ने ऐसा वर्कआउट किया कि देखने वाले हैरान रह गए।
पहले महिला एक ऊंचे टेबल पर पैर रखकर कसरत करती है।
उसके बाद वो एक ट्रैक्टर के टायर को उठा लेती हैं।
उसे उठाकर लगातार वो वर्कआउट करती हुई देखे दे रही है।
सोशल मीडिया में ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा
इस वीडियो में एक महिला जिम में गजब का वर्कआउट करती दिखाई दे रही है
अजीब बात यह है कि महिलाएं सारा वर्कआउट साड़ी में ही करती हैं
और देखते हैं कि लोग उनपर किस पर फिदा भी हो जाते हैं ?
ज्यादातर लोग फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक तो हैं ही ।
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अच्छे खाने-पीने के अलावा जिम में
वर्कआउट करने पर भी काफी जोर देते हैं। महिलाएं भी फिट रहने
के लिए अपनी फिटनेस पर बड़ा ध्यान देती हैं।
हाल ही में एक महिला जिम में कमाल का वर्कआउट करती
नजर दिखाई दे रही है। अजीब बात यह है कि महिलाएं सारा वर्कआउट
साड़ी में ही करती हैं और लोग देखते ही किस कदर फिदा भी हो जाते हैं ?
हाल ही में इंटरनेट पर वायरल हो रहे इसमें साड़ी में
एक महिला खतरनाक एक्सरसाइज करती दिख रही है,
जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। जब महिला खूबसूरत
और ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर जिम पहुंची तो उसे देखकर लोग हैरान रह गए।
वास्तव में, साड़ी में व्यायाम करना आसान नहीं है क्योंकि
इसमें आपके पैरों के फंसने और संतुलन खोने की संभावना
अधिक होती है। ऐसे में महिलाएं गुलाबी साड़ी में बिना किसी
झिझक के पूरे आत्मविश्वास के साथ वर्कआउट करती नजर आ रही हैं।
ट्रैक्टर के टायर को लेकर वर्कआउट
वीडियो में एक महिला एक्सरसाइज के दौरान ट्रक के भारी टायर को
अपने सिर पर उठाते हुए देखी जा सकती है,
जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया I
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम
पर reenasinghfitness नाम के अकाउंट
से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब
तक 8 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैंI
वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है I
‘ये तो बस शुरुआत हैI’
वीडियो देखने के बाद यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन देते हैं।
एक यूजर ने लिखा- मैं आपका हर वीडियो देखता हूं।
मैं आपकी ताकत से बहुत प्रेरित हूं।
आपका आत्मविश्वास बहुत मजबूत है। एक अन्य यूजर ने लिखा,
‘यह सब सिर्फ दिखावा है और इंस्टाग्राम लाइक्स के लिए किया जाता है ?