नईदिल्ली। देश में इन दिनों ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है। दिल्ली-एनसीआर, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। नोएडा में बारिश के चलते सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। उत्तराखंड के कई इलाकों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी है। वहीं, महाराष्ट्र में भी भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सभी शैक्षिक संस्थान बंद हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर के मुताबिक, सुचिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तरी आंध्र प्रदेश और इससे सटे दक्षिणी ओडिशा पर है। संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।
मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, गुना, जबलपुर और रायपुर से होकर गुजर रही है, जो उत्तरी आंध्र प्रदेश और उससे सटे दक्षिण ओडिशा पर एक अच्छी तरह से चिह्नित कम दबाव वाले क्षेत्र के मध्य में है, और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक जाती है।
उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक और चक्रवाती परिसंचरण जम्मू और आसपास के क्षेत्रों पर है। कतरनी क्षेत्र 20 डिग्री उत्तर अक्षांश पर चल रहा है।
अगले 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना, विदर्भ, कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है।