रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट के रहा है। नए साल की शुरुआत से ही राजधानी समेत प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ हो गया है। वही रायपुर सहित प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि अरब सागर से आने वाली पश्चिमी हवा और बंगाल की खाड़ी से आने वाली दक्षिणी हवा के प्रभाव से गुरुवार को प्रदेश के सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, दुर्ग और रायपुर संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इस दौरान सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। साथ ही प्रदेश के न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने के भी आसार है।