टेलीविजन अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को लेकर काफी समय से खबर आ रही है कि, दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अब इन खबरों पर मुहर लग गई है। इसी बीच अभिनेत्री ने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर अंकिता और उनके बॉयफ्रेंड विक्की की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
टेलीविजन अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी की चर्चाओं के बीच उनके प्री वेडिंग की तस्वीरें सामने आ गईं हैं। इन तस्वीरों में ये कपल बहुत खूबसूरत नजर आ रहा है। शादी की तारीखों को लेकर लग रही कयासों के बीच अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर करके ये जानकारी दी दी कि, उनके शादी के समारोह की शुरुआत हो चुकी है।

सामने आई इन तस्वीरों में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन दोनों मुण्डावर बांधे हुए नजर आ रहे हैं, जो शादी के दिन होने वाले दूल्हा-दुल्हन को बांधा जाता है। इन तस्वीरों के सामने आते ही अब फैंस कपल को बधाई देते नजर आ रहे हैं। इनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहें हैं। अंकिता लोखंडे के बॉयफ्रेंड विक्की जैन ने भी अपने सोशल मीडिया एक तस्वीर शेयर की है।
रिपोर्ट्स की मानें, तो इन दोनों की मुण्डावर की रस्म के बाद मंगलाष्टक की रस्म होंगे। इसके बाद जयमाला की पूरी रस्म को विधिवत पूरा किया जाएगा और फिर दोनों एक दूसरे से शादी के साथ शादी की बाकी रस्में पूरी करके एक दूसरे के हो जाएंगे। तस्वीरें देख कर ये कहा जा सकता है कि, उनकी ये शादी मराठी रीति रिवाज से होगी।
वहीं अगर अंकिता लोखंडे के वर्क फ्रंट की बात करें, तो अंकिता इन दिनों ‘पवित्र रिश्ता 2’ में नजर आ रही हैं। शो में उनके साथ अभिनेता शहीर शेख नजर आ रहें हैं। दर्शक इस शो को पसंद भी कर रहें हैं।