मेरठ। जिले के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में एक वकील ने अपने सैंडल में नशे की ढेर सारी गोलियां लेकर कैदी से मिलने जेल पहुंच गया। जिसे जांच के दौरान जेल कर्मियों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपी ने वकील की ड्रेस पहनी हुई थी और वो बंदी का अधिवक्ता बता रहा है।17 नवंबर को दोपहर 3 बजे बंदियों से मिलने कई वकील जेल परिसर पहुंचे।
जेल के तीनों गेटों पर सभी की चेकिंग हुई और बंदियों से उनकी मुलाकात कराई गई। आरोप है कि इस दौरान शराब तस्करी के आरोप में बंद बंदी से मिलने के लिए अनुज गुप्ता नाम का शख्स पहुंचा। दोनों की काफी देर तक बात हुई। इस दौरान अनुज गुप्ता ने अपना सैंडल उतारकर बंदी को दे दिए और बंदी की पुरानी चप्पल पहन ली।
वहां मौजूद जेल कर्मियों को कुछ शक हुआ और उसने सैंडल उतरवाकर चेक किए तो पता चला कि सैंडल के सोल में लगभग 24 सौ नशे की गोलियां छुपाई हुईं थी। यह देखकर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। तुरंत ही अनुज गुप्ता को जेल कर्मियों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। अनुज गुप्ता पेशे से अधिवक्ता बताया जा रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।