नई दिल्ली:- सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय है, जिसे हम कितना भी पढ़ लें, उसकी जानकारी अधूरी ही रहती है. लेकिन इस विषय की जानकारी होना भी सबसे जरूरी है. ऐसा इसलिए, क्योंकि सरकारी नौकरी से जुड़ी परीक्षा हो या फिर कोई अन्य प्रतियोगी परीक्षा, सभी में इससे जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए सांपों से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं. साथ ही साथ अन्य जीवों से जुड़े सवालों के बारे में भी बताने जा रहे हैं.
आज हम इस रिपोर्ट में न सिर्फ आपसे सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछेंगे, बल्कि उसका सही उत्तर भी बताएंगे. जीवन में इनमें से कई जवाब आपके काम आएंगे. हो सकता है कि कई लोगों को इन प्रश्नों के उत्तर पता होंगे, लेकिन ऐसा हम कह सकते हैं कि 99 फीसदी लोगों को इसका जवाब नहीं पता.
हालांकि, आप इस प्रकार के सामान्य ज्ञान से जुड़े फैक्ट्स और उसके उत्तर का अनुमान लगा सकते हैं, लेकिन सही उत्तर जानना महत्वपूर्ण है. इससे हमारे जीवन और स्वास्थ्य की कई बड़ी समस्याएं या खतरे जुड़े हुए हैं. अगर आप अपना सामान्य ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं तो इन सवालों के जवाब जानना जरूरी है.
बता दें कि सांप पारिस्थितिकी तंत्र में सबसे महत्वपूर्ण जानवरों में से एक हैं. लेकिन हर साल दुनिया भर में सांप के काटने से कई लोगों की मौत हो जाती है. आइए आज जानते हैं इस सांप से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य जिनके बारे में जानना जरूरी है, भले ही आप इन्हें नहीं जानते हों. यहां कुछ और मजेदार सामान्य तथ्य दिए गए हैं.
सवाल- बताओ सांप दिन में कितने घंटे सोता है? जवाब- इंसान आमतौर पर दिन में 6 से 8 घंटे सोता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सांप दिन में कितनी देर तक सोता है? आपको जानकर हैरानी होगी कि सांप इंसानों की तुलना में लगभग तीन गुना ज्यादा देर तक सोते हैं. अलग-अलग जगहों से सांपों के रेस्क्यू में लगे निर्मल कुमार ने बताया कि सांप दिन में करीब 16 घंटे सोते हैं. इतना ही नहीं, सांपों की पलकें भी नहीं होती हैं. इस वजह से ऐसा लग सकता है कि सांप जागते हुए सो रहा है.