उत्तर प्रदेश के एटा में गुरुवार सुबह भाई के डांटने से नाराज किशोर फंदे पर लटक गया। परिजन उसे उतारकर मेडिकल कॉलेज लेकर आए। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव को घर ले गए।
मामला जैथरा थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव का है। गांव निवासी श्याम सिंह के 15 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार ने बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन को जानकारी हुई तो उससे उतारकर वाहन की व्यवस्था करके मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजन ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह किशोर के बड़े भाई सुरजीत ने किसी कार्य के लिए कहा था। इसको संदीप ने नहीं किया तो डांट दिया था।
इसी बात से संदीप नाराज हो गया और घर में ही फंदा लगाकर लटक गया। किशोर की मौत का कोई जिम्मेदार नहीं है, ऐसे में कोई कार्रवाई नहीं चाहते और शव को घर ले जा रहे हैं। थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि किशोर की मौत होने की खबर थाने पर नहीं दी गई है। मौत किस कारण से हुई है, यह भी नहीं कहा जा सकता। पुलिस कर्मियों को भेजकर जानकारी कराई जा रही है।