बिहार:- बस स्टैंड स्थित एक होटल में पुलिस ने छापा मारा तो संदिग्ध अवस्था में चार युवक और चार युवती मिले. इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने बताया कि अररिया एसपी सहित पुलिस पदाधिकारियों को लगातार सूचना मिल रही थी कि बस स्टैंड स्थित शिवलोक आवासीय होटल में नशे का कारोबार और अवैध देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है.
एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने बताया कि पुलिस ने इसके पहले भी इस होटल में छापेमारी की थी. होटल के संचालक को भी हिरासत में लिया गया था. जब होटल में छापेमारी चल रही थी तो सड़क के दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी और इस होटल में की जा रही कार्रवाई के गवाह बने.एसडीपीओ ने बताया कि इसके पहले भी अवैध देह व्यापार के मामले में बस स्टैंड के एक और होटल को सील किया गया था और उसके संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. दूसरी बड़ी कार्रवाई शुक्रवार को की गई है.
बस स्टैंड एक होटल में पुलिस ने छापा मारा तो संदिग्ध अवस्था में चार युवक और चार युवती मिले,,पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया….
Previous Articleमहिला रील बनाने के लिए गाड़ी के बोनट पर बैठी है और गाड़ी चल रही है,,शायद अब महिला ऐसी गलती दोबारा नहीं करेगी देखे वीडियो…..
Next Article आज का राशिफल:06/08/2023