नई दिल्ली:- सीएम पद से इस्तीफे के बाद शिवराज सिंह चौहान लगातार सुर्खियों में हैं. कुर्सी जा चुकी है, लेकिन लाडली बहनों से उनका मोह अभी भी नहीं छूट रहा है, कई बार बहनें भावुक नजर आ चुकी हैं. अब एक बार फिर ऐसा ही नजारा देखने को मिला. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के शाहगंज पहुंचे थे, इस दौरान अपने भैया से मिलकर लाडली बहनें भावुक हो गईं और गले लगकर जमकर रोने लगीं. बहनों को संबोधित करते हुए पहली बार शिवराज सिंह ने अपनी कुर्सी जाने को लेकर बयान दिया.
लाडली बहनें पूर्व सीएम से मिलकर भावुक को गईं और गले लगकर जमकर रोने लगीं. शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों को गले लगाते हुए कहा कि “छोड़ कर नहीं जाऊंगा, चिंता मत करो मेरी बहनों, मैं साथ हूं नहीं जाऊंगा मैं लडूंगा.”
राजतिलक होते-होते वनवास हो जाता है
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कोई बड़ा उद्देश्य होगा, कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है. लेकिन, कही ना कही किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होता है, मत करना मेरी जिंदगी आप लोगों के लिए, है बहन बेटियों के लिए जनता जनार्दन के लिए है.
वचन दिए हैं वो पूरे होंगे
शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि बहनों की योजनाएं भी जारी रहेंगी, भांजे भांजियों के कल्याण में भी कोई कसर नहीं रहेगी, लाडली बहना के लिए जो कहा है हम वो करेंगे, सरकार भारतीय जनता पार्टी की है, कोई कांग्रेस की सरकार थोड़ी है. अपनी सरकार काम करेगी, किसानों को जो वचन दिए हैं, वो भी पूरे होंगे. लाडली बहनों के साथ सीएम आवास, प्रत्येक परिवार एक रोजगार सभी कामों को नई सरकार आगे बढ़ाएगी.