गुजरात:- एक युवक ने जब इस वीडियो कॉल को उठाया तो उसके सामने युवती न्यूड अवस्था में नजर आई। युवती ने प्यार भरी बातें कर युवक के कपड़े उतार दिए। फिर लड़की ने इसे रिकॉर्ड कर लिया और इस वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। युवक से 1.24 लाख रुपये की रंगदारी ले ली। युवक ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
न्यूड वीडियो किया रिकॉर्ड
जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के एलिसब्रिज इलाके में रहने वाले एक युवक को एक दिन व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। बातचीत के बाद एक लड़की ने उस नंबर पर वीडियो कॉल की। जब युवक ने वीडियो कॉल उठाई तो लड़की ने कपड़े नहीं पहने थे। लड़की ने युवक से उसकी रोमांटिक बातें की। बाद में युवती ने वीडियो कॉल के दौरान युवक के कपड़े भी उतरवा दिए। कॉल के दौरान के इस वीडियो को लड़की ने रिकॉर्ड कर लिया।
घटना के बाद युवती ने यह रिकॉर्डिंग युवक को भेज दी और रुपये की मांग की। लड़की ने इस युवक से कहा कि आप इस वीडियो को रखना चाहते हैं या इसे डिलीट कर देना चाहते हैं? युवक ने इस वीडियो को डिलीट करने को कहा। तभी इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देने वाला फोन आया। धमकी के बाद एलिसब्रिज के इस युवक से 1.24 लाख रुपये ले लिए गए। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर इस वीडियो को लेकर और रुपये की मांग की।