: बदलती लाइफस्टाइल और खराब खानपान के चलते यूरिक एसिड बढ़ने की समस्या आम हो गई है. यूरिक एसिड ब्लड में मौजूद एक केमिकल है, जो शरीर की कोशिकाओं और प्यूरीनयुक्त फूड्स से बनता है. जब शरीर में प्यूरीन की मात्रा तय सीमा से ज्यादा बढ़ जाती है तो किडनी सही तरह से फिल्टर नहीं कर पाती है. इससे शरीर में यूरिक एसिड तेजी से बढ़ता है. जिसके कारण कई परेशानियां बढ़ जाती हैं.
यूरिक एसिड का बढ़ना एक गंभीर समस्या माना जाता है, जो जोड़ों में तेज दर्द के साथ कई समस्याएं पैदा कर सकती है. जब यूरिक एसिड (Uric Acid ) बढ़ता है तो इसके पैरों पर भी लक्षण नजर आते हैं. ऐसे में तुरंत सावधान हो जाना चाहिए. यूरिक एसिड कितना हो सकता है
यूरिक एसिड का ज्यादातर हिस्सा किडनी से फिल्टर होकर यूरिन से शरीर से बाहर निकल जाता है. शरीर में सामान्य तौर से यूरिक एसिड की मात्रा 3.5 से 7.2 mg/dL तक होना चाहिए, लेकिन अगर यूरिक एसिड इससे ज्यादा बनता है या किडनी इसे फिल्टर नहीं कर पा रही तो खून में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ जाता है. यूरिक एसिड की इस समस्या को हाइपरयूरिसीमिया कहते हैं. बढ़ा हुआ यूरिक एसिड हड्डियों के बीच में जमा हो जाता है, जिससे गाउट की प्रॉब्लम हो जाती है. इसके अलावा यूरिक एसिड बढ़ने से शरीर में कई तरह की बीमारियों का भी खतरा रहता है
पैरों पर यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण1. पैर के अंगूठे में असहनीय चुभन और दर्द 2. पैर के अंगूठे में सूजन बढ़ना3. एड़ियों और टखनों में बर्दाश्त से बाहर वाला दर्द होना4. पैर के तलवे में सुबह-सुबह तेज दर्द होना
यूरिक एसिड को कंट्रोल करने क्या करें, क्या नहीं1. यूरिक एसिड लेवल बढ़ने पर प्रोटीन वाली चीजें न खाएं, क्योंकि 100 ग्राम प्रोटनी में करीब 200 मिली ग्राम प्यूरीन होता है, जो यूरिक एसिड को बढ़ा सकता है. मीट, मछली से बचें.
2. रिफाइंड, कार्बोहाइड्रेट, केक, ब्रेड, आइसक्रीम, सोडा, फास्ट फूड और बिस्किट न खाएं.3. यूरिक एसिड बढ़ने पर नियमित आहार में कम प्यूरीन वाले फूड्स, सभी फल, हरी सब्जियां, फलियां, मसूर की दाल, बीन्स, सोयाबीन, सूखे मेवे, चेरी, सीड्स खाएं.4. पानी भरपूर पिएं.5. नियमित एक्सरसाइज करें