रिपोटेर सूरज साहू
जिला मुंगेली ब्लॉक पथरिया में लोगो को रोड की जगह गड्ढे दिखाई दे रहा है, हर एक मीटर की दूरी पर बड़े बड़े गड्ढे दिखाई दे रहा है, जिसके कारण लोगो को आवागमन में हो रही है परेशानी,यंहा आये दिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है,
जर्जर मार्ग के कारण वाहन के कल पुर्जे हो रहे है खराब जिसकी वजह से लोग इन मार्गो से जाने में कतराते है, ज्यादातर एक गाँव से दूसरे गाँव को जोड़ने वाला सड़क जर्जर हो गये हैं,और कुछ गाँवो में अभी तक पक्के सड़क नही है, जिस कारण से आसपास के गाँवो में लोगो को आवागमन में परेशानिया उठाना पड़ रहा है,
यंहा गाँवो के सरपंचों से बात करने पर बताए कि ये कार्य लोक निर्माण विभाग के अंदर आता है, ऐसा ही रहा तो दुर्घटना होने की संभावना है, इसके लिए जल्द से जल्द कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए।