नई दिल्ली : हैंडहेल्ड क्लीनर दो तरह के होते हैं। पहला वायर वाला और दूसरा वायरलेस है। वायर वाले को बिजली के पावर से कनेक्ट करके इस्तेमाल करना होता है और वायरलेस में बैटरी होती है जिसे चार्ज करने के बाद किसी भी जगह पर उसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
वैक्यूम क्लिनर आज बहुत ही आम हो गए हैं। शहरों में अधिकतर घरों में आपको वैक्यूम क्लीनर मिल जाएगा। लोग अपनी-अपनी जरूरत के हिसाब से वैक्यूम क्लीनर खरीदते हैं लेकिन जब बात बेस्ट वैक्यूम क्लीनर की होती है तो हम तय नहीं कर पाते हैं कि रोबोट वैक्यूम क्लीनर खरीदना चाहिए या हैंडहेल्ड वैक्यूम क्लीनर ? आज की इस रिपोर्ट में हम इसी सवाल का जवाब ढूंढ़ने की कोशिश करेंगे।
रोबोट और हैंडहेल्ड में प्रमुख अंतर क्या हैं?
इन दोनों में बड़ा अंतर इस्तेमाल के तरीके को लेकर है। रोबोट क्लिनर ऑटोमैटिक होता है, जबकि हैंडहेल्ड क्लीनर को हाथ से पकड़कर इस्तेमाल करना होता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि रोबोट वैक्यूम क्लीनर को इस्तेमाल करना आसान है, लेकिन सफाई के मामले में हैंडहेल्ड बेहतर है, क्योंकि इसकी मदद से आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोने-कोने की सफाई कर सकते हैं। रोबोट क्लिनर के साथ एक बड़ा नुकसान यह है कि इससे आप सभी जगहों की सफाई नहीं कर सकते।
रोबोट क्लीनर के क्या हैं फायदे?
रोबोच क्लीनर के भी अपने फायदे हैं। बड़ा फायदा यह है कि इसे आपको खुद ऑपरेट करने की जरूरत नहीं है। इन्हें फोन, वॉयस कमांड के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है। रोबोट क्लीनर में वाई-फाई का भी सपोर्ट मिलता है। इसमें लोकेशन के जरिए भी मैपिंग होती है।
हैंडहेल्ड क्लीनर के क्या हैं फायदे?
हैंडहेल्ड क्लीनर दो तरह के होते हैं। पहला वायर वाला और दूसरा वायरलेस है। वायर वाले को बिजली के पावर से कनेक्ट करके इस्तेमाल करना होता है और वायरलेस में बैटरी होती है जिसे चार्ज करने के बाद किसी भी जगह पर उसे इस्तेमाल किया जा सकता है। हैंडहेल्ड क्लीनर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसे घर के किसी भी कोने में इस्तेमाल कर सकते हैं। उन जगहों और दीवारों की भी सफाई कर सकते हैं जहां रोबोट क्लीनर पहुंच ही नहीं सकता। इसके अलावा हैंडहेल्ड क्लीनर का पावर संक्शन काफी हेवी होता है जो कि अधिक गंदगी को साफ कनरने के लिए बेहतर होता है।
अब कुल मिलाकर कहा जाए तो यह आपको ही तय करना होगा कि आपकी जरूरत क्या है। अपनी जरूरत के हिसाब से आप वैक्यूम क्लीनर का चुनाव कर सकते हैं।