रायपुर:- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष बदलने की सुगबुगाहट चल रही है. कहा जा रहा है कि दीपक बैज से अध्यक्ष पद छीनकर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को पीसीसी चीफ बनाया जा सकता है.
“पार्टी जिसे बनाएगी वो बनेगा कांग्रेस चीफ”: छत्तीसगढ़ में सिंहदेव को पीसीसी चीफ बनाने की चर्चा पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया. उन्होंने कहा “संगठन में नियुक्तियां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का विशेषधिकार है. इस मामले में हम कोई बात नहीं करते हैं ना इसके लिए अधिकृत है. ये उनका विशेषाधिकार है. पार्टी जो फैसला करेगी वो शिरोधारी है.
बघेल ने उनको छत्तीसगढ़ कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने पर कहा कि हाल ही में पार्टी ने उन्हें पंजाब का जनरल सेक्रेटरी बनाया है. ऐसे में एक समय में दो पद नहीं देंगे और ये उचित भी नहीं है.
धर्मांतरण पर भूपेश बघेल का साय सरकार पर आरोप: दुर्ग के अम्लेश्वर में धर्मांतरण पर बवाल को लेकर भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की साय सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा विष्णुदेव साय सरकार में लगातार इस तरह की शिकायतें आ रही है. यदि जबरिया धर्मांतरण हो रहा है तो इसका मतलब ये हैं कि उसे रोकने में प्रदेश की सरकार विफल है.
दुर्ग में धर्मांतरण पर बवाल: बता दें कि सोमवार को दुर्ग के अम्लेश्वर में में धर्मातरण के मुद्दे पर हिंदू संगठनों ने जमकर बवाल किया. उन्होंने एक विशेष समुदाय के लोगों पर धर्मातरण कराने का आरोप लगाते हुए उनके घर को घेर लिया. वहां हिंदू संगठनों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. इस मामले में बवाल होने के बाद दुर्ग पुलिस ने डॉक्टर सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.