लखनऊ : बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी की थी। स्वामी प्रसाद ने बिहार में भड़की आग में फूंक मारकर उत्तर प्रदेश के राजनीतिक-सामाजिक पटल पर विवाद की रेखा को बढ़ा दिया। उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ा। विरोध के स्वर उनकी अपनी समाजवादी पार्टी के भीतर से भी उठे। उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई। बहिष्कार की अपील भी की गई। इसी बीच अयोध्या के एक महंत ने स्वामी प्रसाद के सिर को काटने पर 21 लाख रुपये का इनाम भी रख दिया है।
नाम है- महंत राजू दास। वह पहले भी कई मौके पर सिर काटने पर इनाम रख चुके हैं। पठान फिल्म के बेशर्म रंग गाने को लेकर फिल्म के बहिष्कार से एक कदम आगे बढ़कर थिएटर फूंकने की बात भी कह चुके हैं। इतना ही नहीं संपत्ति के विवाद में उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो चुका है।उन्होंने साधु-संतों और ब्राह्मणों को कुत्ता कह दिया। इसके नाते हम अपील करते हैं
और उनके ऊपर 21 लाख रुपये का इनाम घोषित करते हैं। जो कोई भी स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर तन से जुदा करेगा, उसको हम 21 लाख का इनाम देंगे। इसके साथ ही सरकार से हम मांग करते हैं कि उत्तर प्रदेश में जिसने भी रामचरितमानस की प्रति जलाई है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। नहीं तो हिंदू जनमानस खुद ही उनके ऊपर कार्रवाई करेगा।