नई दिल्ली:- गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अचानक इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा है. इसके बाद अब गुजरात को नया सीएम मिलने वाला है.
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विजय रूपाणी ने कहा कि बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग समय पर दायित्व मिलता है. मुझे 5 साल के लिए सीएम पद की जिम्मेदारी मिली थी. अब मुझे पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी. उसका निर्वहन करूंगा. हम सब मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ते हैं. सभी राज्यों में पीएम मोदी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाता है.