अयोध्या:- में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश आस्था में डूबा हुआ नजर आ रहा है. वहीं, इसे लेकर राजनीति भी जमकर हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अर्धनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने और भगवान राम के बालक स्वरूप में न होने का आरोप लगाया, तो मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल ने उन्हें काला टीका की संज्ञा दे दी.
काला टीके का काम कर रहे दिग्विजय- प्रहलाद पटेल
दिग्विजय सिंह के बयान पर मोहन कैबिनेट के मंत्री प्रहलाद पटेल ने पलटवार किया है. जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिग्विजय सिंह और उनके बयान को काले टीके की संज्ञा दे दी है. उन्होंने कहा कि जब सब कुछ अच्छा हो रहा है तो काला टीका भी जरूरी है और दिग्विजय सिंह अपने बयानों से कुछ इसी तरह का काम कर रहे हैं.
प्रहलाद पटेल ने दी दिग्विजय सिंह को नसीहत
पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिग्विजय सिंह को नसीहत दी है कि इस समय पूरा देश राममय है वे किसी विवाद में पड़े बिना राम भक्ति में बह जाएं. प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा भाजपा सरकार को कटघरे में खड़े करने के बयान का भी प्रहलाद पटेल ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी कुछ गलत होगा तो उसे पर सख्त कार्रवाई होगी.
दिग्विजय सिंह ने रामलला पर उठाए सवाल
अयोध्या में होने जा रहे रामलला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस नेताओं के द्वारा लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इसे लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि कि मंदिर में विराजमान रामलला की मूर्ति, बाल स्वरूप की तरह नहीं लग रही है. उन्होंने अपने गुरू के सुझावों का हवाला देते हुए अर्धनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने पर सवाल उठाए थे.