नई दिल्ली:– महिलाओं को लेकर कहा गया है कि उनके स्वभाव को देव भी नहीं समझ पाते हैं, तो इंसान कहां ही समझ पाएगा. महिलाओं के दिमाग में क्या चल रहा है इसका अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता है. ऐसे में कहा जाता है कि जो इंसान महिलाओं को समझ लिया, वह दुनिया की हर चीज को समझ सकता है. हालांकि, पति से पत्नी हर तरह की बात साझा करती हैं. फिर भी कुछ बातें ऐसी हैं, जिसे वह पति को कभी नहीं बताती हैं. ऐसी ही कुछ बातें चाणक्य नीति में बताई गई हैं जो कि महिलाएं जिंदगी भर अपने पति के साथ शेयर नहीं करती हैं.
पूर्व प्रेमी के बारे में
चाणक्य नीति में बताया गया है कि महिलाएं शादी के रिश्ते में चाहे जितना पारदर्शिता बरते, लेकिन वह अपने पूर्व प्रेमी या रिश्ते को लेकर पति से कभी बातचीत नहीं करती हैं, क्योंकि पति को यह बात बर्दाश्त नहीं होती है कि पत्नी के जीवन में कोई और भी शख्स था.
बचत किए गए धन के बारे में
आचार्य चाणक्य के अनुसार, अक्सर महिलाओं को लक्ष्मी का रूप माना जाता है. अक्सर पत्नी अपने पति से छिपाकर कुछ रुपए रोजाना बचाती रहती हैं, जो कि भविष्य में जरूरत के समय यह पैसा काम आता है. ऐसे में इन पैसों के बारे में महिलाएं अपने पति से कभी बात नहीं करती हैं. पति पूछते-पूछते थक जाए, लेकिन इन पैसों के बारे में मुंह नहीं खोलेंगी.
अपनी बीमारी के बारे में
चाणक्य नीति के अनुसार, महिलाएं अपनी बीमारी, समस्या या परेशानी के बारे में जल्दी से पति को नहीं बताती हैं. जब तक बीमारी या परेशानी बड़ी रूप न धारण करें, तब तक उसे छिपाकर ही रखती हैं, क्योंकि इस बात से पति को तनाव होगा.
अपनी इच्छाओं के बारे में
चाणक्य नीति में बताया गया है कि पत्नियां अपने पति से इस बात को नहीं शेयर करती हैं कि वो कैसा रोमांस चाहती हैं. इसके अलावा वे अपनी इच्छाओं के बारे में भी बात नहीं करती हैं.