मुकेश अंबानी की रिलायंस समूह पहले से ही ब्रिटेन में EIH Ltd (Oberoi Hotels), स्टोक पार्क लिमिटेड में निवेश कर चुकी है। Reliance मुंबई के बीकेसी में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर, होटल और आम आवास विकसित कर रहा है।
मुकेश अंबानीकी अगुवाई वाली Reliance Industries Ltd ने न्यूयॉर्क के लग्जरी होटल मैंडारिन ओरिएंटल (Hotel Mandarin Oriental) का 729 करोड़ रुपये (9.81 करोड़ डॉलर) में अधिग्रहण करने की घोषणा की है। साल 2003 में सेंट्रल पार्क और कोलंबस सर्कल के पास स्थित मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क के 80, कोलंबस सर्कल पर मौजूद एक लग्जरी होटल है।
RIL ने बताया है कि रिलायंस की सहयोगी रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड (RIIHL) ने मैंडारिन होटल में कोलंबस सेंटर कॉरपोरेशन (केमैन) की संपूर्ण हिस्सेदारी लगभग 9.81 करोड़ डॉलर में खरीदने के लिए समझौता किया है। यह केमैन आइलैंड्स में शामिल एक कंपनी है और मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क में 73.37 प्रतिशत हिस्सेदारी की अप्रत्यक्ष मालिक है।
RIL वास्तव में कंज्यूमर और हॉस्पिटैलिटी बिजनेस का विस्तार करना चाहती है, मैंडारिन ओरिएंटल का अधिग्रहण आरआईएल की इसी रणनीति का एक हिस्सा है। रिलायंस समूह ने पहले ईआईएच (ओबेरॉय होटल्स, Oberoi Hotels) में भी निवेश किया है। उसने बकिंघमशायर में 300 एकड़ के स्टोक पार्क कंट्री क्लब का भी अधिग्रहण किया है। RIL मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक कन्वेंशन सेंटर, होटल और रेजिडेंस भी विकसित कर रहा है।
पिछले साल मई में ऐसी खबरें आई थी कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुखिया मुकेश अंबानी ने ब्रिटिश आईकॉनिक कंट्री क्लब और लग्जरी गोल्फ रिजॉर्ट स्टॉक पार्क को करीब 600 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। स्टोक पार्क का इतिहास करीब 900 साल पुराना है। साल 1908 तक इसे निजी रेजिडेंस के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। स्टोक पार्क में 49 लग्जरी बेडरूम और सुइट है। इस लग्जरी होटल में 27 होल का चैंपियनशिप गोल्फ कोर्स है, 13 टेनिस कोर्ट है और 14 एकड़ का निजी गार्डन है। स्टोक पार्क से जेम्स बांड की फिल्मों का गहरा संबंध है।
ओबेरॉय होटल में रिलायंस की हिस्सेदारी
साल 2010 में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने ईआईएच लिमिटेड की 14.12 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी। आरआईएल ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि यह हिस्सेदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज इन्वेस्टमेंट होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के जरिये खरीदी गई है। रिलायंस ने कहा था, “हमने ओबेरॉय होटल्स और ईआईएच लिमिटेड के प्रमोटर से 1,021 करोड़ रुपये में 14.12 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी।” आरआईएल ने 151 रुपये प्रति शेयर पर ईआईएच के प्रवर्तक पी आर एस ओबेरॉय और ओबेरॉय होटल्स व अरावली पॉलिमर्स एलएलपी से हिस्सेदारी खरीदी।
मुकेश अंबानी की रणनीति
देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी को लगता है कि लग्जरी होटल कारोबार हमेशा मुनाफा कमाने वाला ऐसा धंधा है जिसमें कभी मंदी नहीं देखी जाती। दुनिया भर में हर साल अमीरों की बढ़ती संख्या की वजह से मुकेश अंबानी इस बिजनेस में अपनी बड़ी हिस्सेदारी देखना चाहते हैं। इसी कारोबारी रणनीति के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी धीरे-धीरे लग्जरी होटल कारोबार में अपना सिक्का जमाने में जुटे हैं।
मुनाफे का नया स्रोत बनेगा होटल
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास करीब 2.6 लाख करोड़ रुपये की नकदी है। अंबानी इस नकदी का इस्तेमाल कर ब्रांड रिलायंस की दुनिया भर में एक नई पहचान कायम करना चाहते हैं। मुकेश अंबानी रिलायंस समूह के डिजिटल और खुदरा कारोबार को रिलायंस के लिए एक बड़ा स्तंभ बनाने के साथ लग्जरी होटल के सदाबहार काम धंधे में शामिल होना चाहते हैं। रिलायंस समूह मुनाफा कमाने के लिए अपने ट्रेडिशनल रिफाइनिंग बिजनेस पर अब धीरे-धीरे अपनी निर्भरता कम करना चाहती है।
टाटा के इंडियन होटल्स से मुकाबला
रिलायंस इंडस्ट्रीज विदेश में कई अन्य लग्जरी होटल शुरू करने की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर काम भी कर रही है। पिछले कुछ समय से मुकेश अंबानी दुबई के एक इन्वेस्टमेंट फंड से भी एक लग्जरी होटल खरीदने के लिए बातचीत कर रहे हैं। मुकेश अंबानी होटल मैंडारिन खरीदने के बाद टाटा ग्रुप के इंडियंस होटल से सीधे मुकाबले में आ जाएंगे। मैंडारिन के पास में ही टाटा ग्रुप का इंडियंस होटल पियर नाम का एक होटल चलाता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मैंडारिन से सौदा मार्च 2022 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।