इंटरनेट और इसके प्लेटफॉर्म की दुनिया अगर सही मायने में देखी जाए तो बड़ी अजीब है. यहां आए दिन तरह-तरह की चीजें वायरल होती रहती है. खासकर अगर चैलेंज की बात की जाए तो यहां रोज कोई ना कोई चैलेंज छाया रहता है.
चैलेंज की बात अगर की जाए तो कई चैलेंज यहां ऐसे जिसमें ना लोगों ने पार्टिसिपेट किया बल्कि जमकर एक दूसरे के साथ शेयर भी किया है. ऐसा ही एक चैलेंज इन दिनों चर्चा में है जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है.यहां अगर नए ट्रेंड की बात की जाए तो उसका नाम ‘बीयर टैनिंग’ है. इसका नाम सुनते ही जहन में सबसे पहले सनस्क्रीन का ख्याल आ रहा है. इस चैलेंज के भीतर आपको अपने शरीर के ऊपर बीयर को सनस्क्रीन की तरह लगाकर बैठना होता है.
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि इससे क्या फायदा है. इसे पूरा करने वाले ने कहा कि ऐसा करने वालों में स्किन पिगमेंट, मेलानिन एक्टिव हो जाता है जिससे घूप में त्वचा काली नहीं होती.इस चैलेंज को स्वीकार करने के बाद कई लोगों का कहना है कि टैनिंग से बचने के लिए इससे अच्छा कोई तरीका नहीं हो सकता.
एक तरफ जहां सनस्क्रीन हमारी त्वचा पर एक परत की तरह काम करती है, जो तेज धूप में सूरज की पराबैंगनी किरणों से हमारी त्वचा को होने वाले सीधे नुकसान से बचाता है तो वहीं सेम काम शरीर पर बीयर भी कर रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इससे जुड़े तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि सबसे पहले एक शख्स सबसे पहले बीयर खरीदता है और फिर समंदर में जाकर डाइव लगाता है और इसके बाद वह बाहर आकर बीयर को किसी लोशन की तरह लगाता है. इस चैलेंज को करने वाले लोग ये कह रहे हैं इस तरीके से बीयर लगाने पर स्किन काली नहीं पड़ती है.