नई दिल्ली : हिंदू धर्म में सभी पौधों में से तुलसी के पौधे को खास मान्यता दी गई है. यहां हर घर में तुलसी का पौधा जरूर होता है. ऐसा कहा जाता है कि रोजाना सुबह उठकर स्नान करने के पश्चात सूर्य को जल चढ़ाने के साथ-साथ तुलसी को भी पानी जरूर देना चाहिए. तुलसी कई औषधीय और धार्मिक गुणों से भरपूर मानी गई है. इतना ही नहीं तुलसी को सबसे पवित्र और शुभ माना जाता है. भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय होती है, क्योंकि इसमें मां लक्ष्मी का वास होता हैं।
तुलसी को जल चढ़ाने से दिन शुभ होता है, जीवन में आने वाली मुसीबतें और परेशानियों से मुक्ति मिलती है. कहा जाता है कि सूर्योदय के समय सूर्य को जल चढ़ाने के बाद ही तुलसी को पानी देने से लाभ की प्राप्ति होती है.