गाजियाबाद: गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने पत्नी पर धर्मांतरण का दबाव डालने का आरोप लगाते हुए कविनगर थाने में शिकायत दी है। व्यक्ति का आरोप है कि पत्नी उस पर दूसरा धर्म अपनाने का दबाव डाल रही है। विरोध करने पर वह मारपीट करती है और अपने साथियों से भी पिटवाती है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि उसका विवाह लखनऊ निवासी युवती के साथ हुआ था। शादी के बाद पत्नी ने दो बच्चों को जन्म दिया। वर्तमान में बेटा 12 साल का है और बेटी सात साल की है। पति का आरोप है कि शादी के बाद पत्नी का चाल-चलन बदल गया और वह आसामाजिक तत्वों के साथ घूमने-फिरने लगी।