नई दिल्ली : – भारतीय कला पूरे विश्व भर में जानी जाती है और इसका पूरी दुनिया में बोलबाला भी होता है। जयपुरी की कलाकारी के लिए जाने वाले सबसे चर्चित ब्रांड जयपुर रग्स ने एशियाई देश सिंगापुर में अपने स्टोर की ओपनिंग की है। आपको बता दें कि ये ब्रांड हाथों से बनाएं जाने वाले कालीनों के लिए मशहूर है।
शनिवार को जयपुर रग्स ने जानकारी शेयर की है कि ग्लोबल मार्केट में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए कंपनी ने सिंगापुर में जयपुर रग्स की शुरूआत कर दी है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि ये कंपनी ने विदेश में अपना स्टोर खोला है, जबकि ये कंपनी का चौथा स्टोर है। इस कंपनी ने जून के महीने में भी लंदन में स्टोर की ओपनिंग की थी। इसके अलावा सऊदी अरब के दुबई और मिलान जैसे इलाके में भी ये कंपनी अपना स्टोर चलाती है।
रणनीतिक प्रगति जारी
कंपनी ने बयान में कहा, “इसी साल ब्रांड का लंदन में शोरूम खोलने के महज तीन महीनों के अंदर दूसरे अंतरराष्ट्रीय स्टोर का उद्घाटन है। जयपुर रग्स वैश्विक डिजाइन परिदृश्य में अपनी रणनीतिक प्रगति जारी रखे हुए है।”
बिक्री नेटवर्क का विस्तार
इसके अलावा, इसकी सहायक कंपनी और फ्रेंचाइजी मॉडल के माध्यम से अमेरिका, चीन और रूस में भी उपस्थिति है। जयपुर रग्स घरेलू बाजार में भी अपने बिक्री नेटवर्क का विस्तार कर रहा है और देश में तीन स्टोर खोलने की योजना बना रहा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 975 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया था। कंपनी मुंबई और जयपुर में दो-दो और दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु और चेन्नई में एक-एक स्टोर संचालित कर रही है।
गलीचों के निर्माताओं
जयपुर रग्स भारत के सबसे बड़े हाथ से बुने हुए गलीचों के निर्माताओं में से एक है। भारत में मुख्यालय वाली इस कंपनी के संचालन में 40 से ज़्यादा शाखाएँ शामिल हैं, जो भारत के छह राज्यों और 600 गाँवों में काम करती हैं और 40,000 से ज़्यादा कारीगरों के अपने स्वतंत्र आधार के साथ 40 से ज़्यादा देशों में वितरण करती हैं। कंपनी का अटलांटा, जॉर्जिया , संयुक्त राज्य अमेरिका में भी एक बड़ा वितरण आधार है।