वॉशिंगटन:- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने सबसे खास दोस्त और बिजनेस टाइकून एलन मस्क की वजह से ही परेशान हैं. वजह है मस्क को होने वाला लाखों करोड़ों का नुकसान. दरअसल, दुनिया को लग रहा था कि ट्रंप की दोस्ती से मस्क को सिर्फ फायदा ही फायदा होगा. हालांकि, अब ऐसा कुछ होता नहीं दिखाई दे रहा है, बल्कि उल्टा मस्क को नुकसान हो रहा है.
बता दें कि ट्रंप की दोस्ती ने एलन मस्क को सिर्फ 2 महीने में लगभग 9 लाख करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया है. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने जब से अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली है, तब से वह दुनियाभर के कई देशों को टैरिफ बढ़ाने की धमकियां दे चुके हैं. खासकर यूरोपीय देश.
मस्क को बड़ा नुकसान
ट्रंप के इन धमकियों से अन्य देशों में नाराजगी देखने को मिल रही है. लोग ट्रंप की धमकियों के चलते एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की कार खरीदे से परहेज कर रहे हैं, जिससे मस्क को बड़ा नुकसान हो रहा है. इसके चलते वह अमेरिकी राष्ट्रपति से खुश नहीं हैं.
विदेश मंत्री के साथ तनातनी
इस बीच हाल ही में हुई एक कैबिनेट मीटिंग के दौरान एलन मस्क ने विदेश मंत्री मार्को रूबियो पर आरोप लगाए. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को कैबिनेट की बैठक के दौरान मस्क ने स्टेट डिपार्टमेंट में अहम स्टाफ कटौती को लागू करने में नाकाम रहने के लिए रुबियो की आलोचना की. मस्क ने कथित तौर पर रुबियो पर किसी को भी नहीं निकालने का आरोप लगाया.
इसके जवाब में रुबियो ने कथित तौर पर कहा कि 1,500 से अधिक स्टेट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने हाल ही में बायआउट के जरिए समय से पहले रिटायरमेंट लिया है. उन्होंने तंज करते हुए मस्क से पूछा कि क्या वह चाहते हैं कि उन कर्मचारियों को फिर से काम पर रखा जाए, ताकि उन्हें दोबारा निकाल दिया जाए.
बता दें कि जब से मस्क ने डिपार्टमेंट ऑफ एफिशियंसी संभाला है, तब से 30 हजार से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा चुका है. इस बीच ट्रंप ने मस्क को इशारा किया कि उनके विभाग का काम सलाह देना है. फैसला लेना या न लेना यह काम मंत्रियों का है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या ट्रंप और मस्क की जोड़ी टूटने वाली है.